Categories
Fellowship Hindi Blogs JSW Foundation Fellowship

पेड़ो का भी प्रेम अमर है

पेड़ो का भी प्रेम अमर है,
बस्ते इसमे इतने घर है,
जड़ से लेकर ऊंची डाल तक,
डाली-डाली पात-पात पर,


कीट-पतंगो और पंछियों ने,
इसमें अपना घर बसाया,
खुशियों को है मिल बांटकर,
सुन्दर एक संसार रचाया, 


मिलकर रहते एक साथ सब,
भेदभाव बिना रहते है संग
पूछते नहीं वो धर्म–जात किसी की,
हरते दुख और कष्ट सभी की,


कुछ उनसे है घर बसाते,
कुछ उनसे है घर बनाते हैं,
कुछ को वो है भोजन देते,
कुछ की वो तृष्णा हर लेते,


सभी प्राणियो को है जीवन देते,
इसका कभी ना अभिमान वो करते,
जलती धूप सहकर भी वो,
सभी को शीतल छांव है देते,
प्रेम का यह त्याग कर्म है,
पेड़ो के यह धर्म अमर है ।।

Manish Rawat's avatar

By Manish Rawat

Humanity is our identity

Leave a comment