Categories
Fellowship Hindi Blogs JSW Foundation Fellowship

मौसम

आज का मौसम कुछ ऐसा है

उजले बादल का पर्दा हटाए

धूप किरण है खूब शर्माए

खुला फिर अचानक पर्दा

सुनहरी सूरत निखर के आई।

खेली उसने फिर छुपन छुपाई

जैसे हो वो अपनी हरियाली

अंबर ने भी प्रकट किया दिल

आंखों से आंसू छलक पड़े फिर।

आंख संभाली और मन बहलाया

सर ने इंद्रधनुष का ताज पहनाया

आज का मौसम कुछ ऐसा है

हां,आज का मौसम कुछ ऐसा है।

मन सनकी सा दूर खड़ा है

मैं कहां हूं वो कहां है

कुछ सोची थी भूल गई हूं

आज का मौसम कुछ ऐसा है

हां,आज का मौसम कुछ ऐसा है।

गर्मी है तपाती है, मानस को पिघलाती है

ठंडी हवा का झोका उसपर

शीत मर्म का लगाती है

ऐसा है यह मन का मौसम

ईमानदार है यह मन का मौसम

गठबंधन सा इसके साथ रहो तुम

मन में एक विस्तार मिलेगा

और थोड़ा सा प्रीत बढ़ेगा।

                  आँचल

Leave a comment